SmartSupport4U  is here to help and Support you All Government Employees

Smartsupport4u is One of the best Professional blogs. I am dedicated here to Publish blog related to Central Government Employee, State Governmnet Employee, Railway and All other Employees. Smartsupport4u is Also running a youtube Channel in Which all Central and State Government employee-related benefits, News and political issues are discussed.

Thursday 25 July 2019

7th Pay Commission|आज दिनांक 26 जुलाई 2019 ka #TopBreakingNews for all #...

7th Pay Commission|आज दिनांक 26 जुलाई 2019 ka #TopBreakingNews for all #Govtemployee

आज दिनांक 26 जुलाई 2019 का मुख्य समाचार (Top Breaking News)

1.7th Pay Commission: मप्र में मेडिकल टीचर्स के प्रदर्शन को जूनियर डॉक्टरों का समर्थन, कहा- 7वां वेतनमान दे सरकार

2.मॉनसून: अगले 36 घंटे 'तबाही' मचा सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

3.ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा से तीसरी बार हुआ पास, अब राज्यसभा में चुनौती  लोकसभा में फौरन तीन तलाक को अपराध बनाने वाला बिल गुरुवार को पास हो गया।

4.औरंगाबाद: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एके 47 समेत 7 राइफल बरामद  नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में ती नक्सली मारे गए।

5. कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के ट्रंप के दावे पर भारत ने कहा, यह आगे बढ़ने का वक्त है-कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के तीन दिन बाद भारत ने दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच संबंधों के बहुत मजबूत बने रहने पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह ''आगे बढ़ने का वक्त है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा खत्म कर देना चाहिए क्योंकि भारत ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है और अमेरिकी विदेश विभाग ने भी तत्परता से स्पष्टीकरण जारी किया था।

6.ब्रिटेन की गृह मंत्री बनीं की भारतीय मूल की प्रीति पटेल

7.इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को EESL का तोहफा, नोएडा में बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन

8.अगले तीन महीने में भारतीय रेल को मिल सकते हैं 100 स्मार्ट कोच, आरामदायक हो जाएगी यात्रा
भारतीय रेलवे को अगले तीन महीने में 100 स्मार्ट कोच मिल जाएंगे. इन स्मार्ट कोचों को मिल जाने के बाद यात्रा पहले से अधिक सुरक्षित व अरामदायक हो जाएगी. ये स्मार्ट कोच मॉर्डन कोच फैक्ट्री रायबरेली में बनाए जा रहे हैं.इन 100 स्मार्ट कोच को बनाए जाने का ऑर्डर अप्रैल में मिला था. इस काम के लिए टेंडर दिए जाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.
9.सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर थमा, जानिए क्या रहा आज का भाव- सीमित कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है

10.नौकरीपेशा महिलाओं के लिए यह खास योजना ला रही मोदी सरकार, जानिए कितना होगा फायदा
मोदी सरकार Working Women (कामकाजी महिलाओं) के लिए 1 और बेहतरीन योजना ला रही है. यानि उनकी मैटेरनिटी लीव को मोदी सरकार रीइम्‍बर्स (Reimburse) करेगी.   सरकार की मंशा वर्किंग वुमेन के लिए मैटेरनिटी लीव कल्‍चर को बढ़ावा देने की है. 

प्रोत्‍साहन (Incentive) योजना

केंद्रीय श्रम (Labour) राज्‍य मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि सरकार 1 ऐसी प्रोत्‍साहन (Incentive) योजना पर काम कर रही है, जिससे महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते की मैटेरनिटी लीव देने वाली कंपनियां लाभान्वित होंगी. गंगवार की मानें तो सरकार इस योजना पर जल्‍द अमल कर सकती है
11.BMW X7 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 99 लाख रुपये, सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश 
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल X-7 को गुरुवार को भारत में पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपये है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मृतक कर्मचारी के आश्रितों के हित में ऐतिहासिक पहल की है। कोर्ट ने सरकारी सेवा में समान अवसर व सामाजिक न्याय में सामंजस्य स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को मृतक आश्रितों को विशेष पैकेज देने का सुझाव दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि मृतक आश्रितों की बड़ी संख्या और पदों की कमी को देखते हुए सरकार ऐसा तरीका अपनाए, जिससे खुली प्रतियोगिता से योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्त हो और आश्रितों को भी सामाजिक न्याय मिल सके। कोर्ट ने सुझाव दिया है कि सरकार आश्रित परिवार को दिवंगत कर्मचारी के निधन से अचानक आई आपत्ति से उबरने के लिए सरकार ऐसा कानून बनाए, जिससे नौकरी के दौरान मरने वाले कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी की जगह तीन या पांच साल या जब तक वह कर्मचारी नौकरी करता, तब तक का वेतन दिया जाए, न कि उसके आश्रित को नौकरी। ऐसा करने से खुली प्रतियोगिता से नियुक्ति के अवसर बढ़ेंगे और आश्रित को भी सहायता मिल सकेगी।

No comments:

Post a Comment