Smartsupport4u is One of the best Professional blogs. I am dedicated here to Publish blog related to Central Government Employee, State Governmnet Employee, Railway and All other Employees. Smartsupport4u is Also running a youtube Channel in Which all Central and State Government employee-related benefits, News and political issues are discussed.
Smartsupport4u is One of the best Professional blogs. I am dedicated here to Publish blog related to Central Government Employee, State Governmnet Employee, Railway and All other Employees. Smartsupport4u is Also running a youtube Channel in Which all Central and State Government employee-related benefits, News and political issues are discussed.
Tuesday, 12 February 2019
7th Pay commission Latest News Old Pension System लागु होगी लोकसभा चुनाव...
7th Pay commission Latest News Old Pension System lagu hogi Loksabha chunao se pahle Minimum pay fit
विपक्ष और गठबंधन के नेता शरद यादव जी से NMOPS दिल्ली प्रदेश टीम की हुई वार्ता। कहा सर्वदलीय बैठक बुलाकर करेंगे पेंशन बहाली का रास्ता आसान*
1जनवरी 2004 से सरकारी कर्मचारियों की पूर्व से चली आ रही पुरानी पेंशन व्यवस्था को ख़त्म कर शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना देश के 70 लाख सरकारी कर्मचारियों पर जबरदस्ती थोपी गई । जिसको लेकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकारी कर्मचारीयों की टीम दिन रात लगीे हुई है ताकी जल्द से जल्द सरकार इस मामले पर विचार विमर्श कर पुरानी पेंशन बहाली को हरी झंडी दे और सरकारी कर्मचारी चैन की साँसे ले पाऐं । इसके लिए जहां एक तरफ विभिन्न विभागों, विभिन्न राज्यों से कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और NMOPS के बैनर तले लामबंद हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कायर्कर्ता सभी सांसदों मन्त्रीयों से भी मिल कर उन्हें आगाह कर रहे है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का काम किया जाए , ताकी देश के 70 लाख कर्मचारीयों के भविष्य को बचाया जा सके और उनके बुढ़ापे के सहारे को उनको वापस लौटाया जा सके । नौकरी से रिटायर होने के बाद जीवन सुख मय बीत पाऐ किसी के आगे अपने पालन पोषन के लिए हाँथ ना फैलाने पड़े ।।
इसी कड़ी में आज NMOPS दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मनजीत सिंह पटेल जी की अध्यक्षता में दिल्ली टीम की मुलाकात विपक्ष के नेता और गठबंधन के संयोजक शरद यादव जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उनसे कहा कि आप राज्य सभा में इस बात को उठाते हुऐ इसपर प्राईवेट बिल पास कराने का प्रयत्न करें ताकी पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द दुबारा बहाल किया जा सके और जिन जिन राज्यों मे विपक्षी पार्टियों की सरकार है वह वहाँ यह बिल पास करके पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त करें इस पर सांसद महोदय ने आशवासन दिया कि हम जलदी ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस गंभीर विषय पर चर्चा करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे के लोकसभा चुनाव के पहले पेंशन बहाल हो क्यूँकि ये सामाजिक सुरक्षा का विषय है जो आप लोगों के साथ अन्याय हुआ है इस पर सरकार को झुकना पडे़गा और इंसाफ़ देना ही होगा। कर्मचारीयों के संगठन के लोगों ने भी सांसद महोदय को आशवासन दिया कि अगर आप ने इस मुहिम के लिए साथ दिया और पुरानी पेंशन बहाली होती है तो चुनाव मे भी हमारी टीम आप सभी को सहयोग करने को तैय्यार रहेंगे कयोंकि हम सभी लोगों के लिए
*जो पेंशन बहाल करेगा।*
*वही देश पर राज करेगा।*
मिलने वालों मे नेशनल मुवमेंट ओलड पेंशन स्कीम संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय मनजीत सिंह पटेल जी ,सचिव मो जावेद जी , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव जी, यूनिवर्सिटीज़ करडिनेटर असद बेग, जामिया विश्वविद्यालय से सैय्यद अनवर कैफी, डि एच एस से सुभाषचंद्र के अलावा और भी कई सदस्य मौजूद थे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
7th Pay Commission latest Top 10 Points in Budget 2019 for all central govt employee defence pension
-
7th Pay Commission Latest News today| सैलरी और भत्ते में कटौती|central government employee #7thpay
No comments:
Post a Comment